
स्व. भाई रतन कुमार की स्मृति में नमन अटोलिया सम्मानित
भोपाल (राहुल अग्रवाल)–5/12/25
तुलसी मानस प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित पंडित गोरेलाल शुक्ल स्मृति समारोह में रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। रामकथा के चतुर्थ दिवस पर स्व. भाई रतन कुमार गुप्ता—विलीनीकरण आंदोलन के प्रणेता, वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार एवं शिक्षक—की स्मृति में “भाई रतन कुमार स्मृति पुरस्कार” प्रदान किया गया।
पत्रकारिता के क्षेत्र में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जयपुर के नमन अटोलिया को यह सम्मान पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद सुरेश पचौरी के विशिष्ट आतिथ्य में दिया गया।
इस अवसर पर तुलसी मानस संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, कोषाध्यक्ष विजय अग्रवाल, स्व. भाई रतन कुमार गुप्ता के पुत्र एवं पौत्र मुकुल गुप्ता तथा नितिन गुप्ता उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार पिछले 20 वर्षों से तुलसी मानस प्रतिष्ठान द्वारा स्व. भाई रतन कुमार गुप्ता की पुत्री स्व. कमला मित्तल द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में अन्य गणमान्य नागरिकों की भी उपस्थिति रही।




