
लोटस गार्डन कॉलोनीवासियों द्वारा फलाहार खिचड़ी का वितरण किया गया
इंदौर(राहुल अग्रवाल)–3/8/25
श्रावण माह के विरपोस रविवार के उपलक्ष्य में समस्त लोटस गार्डन कॉलोनी के रहवासियों द्वारा फलाहार खिचड़ी का वितरण किया गया।उज्जैन ओम्कारेश्वर रोड पर कावड़ियों एवं आम जनमानस ने यह प्रसाद प्राप्त किया।भगवान मुक्तेश्वर बाबा को भोग लगाने के पश्चात आयोजन में 1200 से 1300 लोगो ने प्रसाद प्राप्त किया।
कॉलोनी वासी सोमवार को बाबा भोलेनाथ को कॉलोनी में भ्रमण कराएंगे।आयोजन में मुख्य सलाहकार डॉ दिलीप एसके, प्राचार्य मोहन सोनी ,धीरज नितावरे, चेतन राजपूत,एम के रावत,राजकुमार गर्ग,योगेश शर्मा, मल्होत्रा साहब,विजय चौहान, मीडिया प्रभारी विजय मंडलोई, सुभाष चंद्र शर्मा, प्रमोद रघुवंशी,रणजीत छत्रिय, प्रजापत दादा,गोश्वामी जी,कन्हैया जी,डॉ नागेन्द्र रघुवंशी ,प्रकाश मालाकार सहित समस्त कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।