
भगवान श्री अग्रसेन महाराज के उद्देश्य को सार्थक कर रहा अग्रवाल समाज
अग्रकुल प्रवर्तक अग्रसेन महाराज की 17वीं महाआरती सम्पन्न
भोपाल(राहुल अग्रवाल)– 03 अगस्त 2025
अग्रवाल समाज द्वारा अग्रकुल प्रवर्तक एवं आराध्य देव अग्रसेन महाराज और कुलदेवी महालक्ष्मी की महीने के प्रथम रविवार को महाआरती करने का जो संकल्प लिया था, जिसका क्रम निरंतर जारी है। उसी क्रम को यथावत रखते हुए आज आईटीसी पार्क, कमला पार्क के सामने, भोपाल में सत्रहवीं महाआरती की गई। आरती की जजमानी कोलार अग्रवाल समाज (महिला मण्डल) द्वारा की गई।मीडिया प्रभारी नितिन गुप्ता और विनीत अग्रवाल ने बताया कि महाआरती सभी अग्रबंधुओं के सहयोग, समर्थन और मार्गदर्शन से सफल हो रही है। महाआरती से अग्रवाल समाज में जो जागृति, उत्साह एवं उमंग का माहौल है वह देखते ही बनता है।मुकेश गोयल ने कहा कि महाआरती में भोपाल में निवासरत विभिन्न क्षेत्र के अग्रबंधु सपरिवार शामिल हो होते हैं। आरती में लक्की ड्रा का आयोजन किया जाता है। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाता है।
महाआरती में कोलार अग्रवाल समाज महिला अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, रमा अग्रवाल, जूही अग्रवाल, शोभना अग्रवाल, सविता अग्रवाल,रूपम अग्रवाल, निधि अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, पायल अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, निशा अग्रवाल, रेशु अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, जयश्री अग्रवाल, सपना अग्रवाल,सरिता अग्रवाल, चंदा अग्रवाल, कामिनी अग्रवाल,नीतू अग्रवाल, रूचि बंसल, राखी अग्रवाल, पूजा गुप्ता, अंजना गुप्ता, कैलाश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, अमित मित्तल, डाॅ. ए.के. गर्ग, आलोक अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, डाॅ. अंकुर अग्रवाल, डाॅ. रमेश गोयल, एच.एन. अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, प्रहलाद अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, हुकुमचंद अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, शैलेश अग्रवाल, नीरज गुप्ता, प्रणव गुप्ता, ब्रज किशोर सांधी, अमित गुप्ता, एस.सी.गुप्ता, मोहित अग्रवाल सहित सहित अनेक अग्रबंधु उपस्थित हुए।