भोपाल में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई,दो आरोपी गिरफ्तार
यासीन अहमद से एमडी ड्रग, पिस्टल सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त
भोपाल (राहुल अग्रवाल)–24/7/25
भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नशे और अवैध हथियारों के खिलाफ जारी मुहिम में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी दी कि सैफुद्दीन और शाहरुख उर्फ आशू से जुड़े मामले में दो संदिग्ध—शाबर और यासीन को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों के पास से एमडी ड्रग्स, पिस्टल, और दो कारें जब्त की गई हैं।
यासीन अहमद के मोबाइल में कई आपत्तिजनक सामग्री
- यासीन के मोबाइल से जो खुलासे हुए हैं, वे चौंकाने वाले हैं। मोबाइल में पिस्टल और रिवॉल्वर जैसे हथियारों की तस्वीरें मिली हैं। कुछ तस्वीरों और वीडियो में पीड़ितों को डराते हुए अन्य असामाजिक तत्व नजर आ रहे हैं,जिनकी पहचान की जा रही है।महिलाओं और लड़कियों के साथ आपत्तिजनक और शोषण से जुड़े वीडियो भी मिले हैं।अड़ीबाजी और मारपीट के वीडियो भी मोबाइल में मौजूद हैं, जिसमें संदेह है कि पीड़ितों को बंधक बनाकर रखा गया था। ड्रग्स से जुड़े फोटो और वीडियो के जरिए खरीदने-बेचने वालों का नेटवर्क खंगाला जा रहा है।पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ के लिए रिमांड की प्रक्रिया आगे बढ़ा रही है और इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी है।भोपाल पुलिस की यह कार्रवाई नशे और अपराध के खिलाफ बड़ी पहल मानी जा रही है।