टॉप न्यूज़मध्य प्रदेश
Trending

भोपाल में राखी और तीज का हर सामान एक ही छत के नीचे

भोपाल में राखी और तीज का हर सामान एक ही छत के नीचे

भोपाल(राहुल अग्रवाल)–11/7/25

भोपाल में महिलाओं को राखी और तीज का हर सामान एक ही छत के निचे मिल रहा है । जी हाँ विविधा – राखी स्पेशल एडिशन” एक्ज़ीबिशन लेकर आया है , जिसमे देशभर की महिलाऐं अपने उत्पादों को लेकर आई है , ये एक्ज़ीबिशन महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और स्थानीय उद्यमों को बढ़ावा भी दे रहा है।मध्य प्रदेश महिला उद्यमी संगठन MAWE द्वारा 11, 12 एवं 13 जुलाई 2025 को होटल पलाश रेजिडेंसी, भोपाल में “विविधा – राखी स्पेशल एडिशन” नामक एक भव्य एक्ज़ीबिशन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और स्थानीय उद्यमों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। महापौर मालती राय ने इसका शुभारम्भ किया और विविधा के प्रयास को काफी सराहा।MAWE की फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ. अर्चना भटनागर ने बताया कि,हमारा उद्देश्य केवल उत्पादों की बिक्री नहीं, बल्कि महिलाओं को एक सशक्त ब्रांड के रूप में उभारना है। यह एक्ज़ीबिशन महिलाओं को व्यापार, नेटवर्किंग और स्वयं को प्रस्तुत करने का मंच देती है। विविधा मतलब विविध प्रकार के प्रोडक्ट और विविध प्रकार की महिलाऐं आए ।इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी की प्रमुख विशेषताएं -एक ही छत के नीचे मिलेगा राखी और तीज से जुड़ा हर सामान “विविधा” नाम को सार्थक करती बहुआयामी प्रदर्शनी – बच्चों के स्टाइलिश कपड़े, फर्नीचर एवं इंटीरियर डेकोर, होम डेकोर आइटम्स एवं ग्रीन कैमिकल्स, आर्टिज़न फ़ूड प्रोडक्ट्स , हैंडमेड कैंडल्स फैशन रेडीमेड गारमेंट्स और अन्य विविध उत्पाद जैसे डिज़ाइनर साड़ी, सूट , हैंड पेंटेड आइटम ,सभी तरह की ज्वैलरी ,प्रेशियस स्टोन्स के साथ ज्वैलरी , मीनू कपलेश और पूजा निगम ने बताया कि महिलाओं में बहुत कला है लेकिन उन्हें मंच नहीं मिल पाता , ऐसी महिलाओं के लिए विविदा एक सुनहरा अवसर है। इस बार की एक्ज़ीबिशन को और भी खास बनाने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से महिला उद्यमी भाग ले रही हैं, यह आयोजन न केवल खरीदारी के लिए बल्कि रचनात्मकता, संस्कृति और महिला सशक्तिकरण से जुड़ने का एक अवसर भी है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, लखनऊ, वाराणसी और दिल्ली एवं अन्य सभी शहरों एवं राज्यो से आए प्रतिभागियों की सहभागिता इसे राष्ट्रीय स्वरूप देती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!