सीआईएसई के झोनल स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन में बडवाह के द पलेडियन हाऊस स्कूल को मिले चार गोल्ड

सीआईएसई के झोनल स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन में बडवाह के द पलेडियन हाऊस स्कूल को मिले चार गोल्ड
बड़वाह(राहुल अग्रवाल)–10/7/25
इन्दौर में हुए सीआईएससीई स्पोर्ट्स काम्पिटिशन में द पलेडियन की चार टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें से तीन टीमों ने अपने अपने खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया।वॉलीबॉल,टेबल टेनिस और बेडमिंटन की टीमों ने पदक हासिल कर अपनी स्कूल और बडवाह नगर का नाम रोशन किया।अन्डर 17 में द पलेडियन हाऊस की वॉलीबॉल टीम ने फ़ाइनल मुक़ाबले में एक एक से बराबरी होने के बाद तीसरे मैच में जीत हासिल करते हुये गोल्ड मेडल जीता।बेहद रोमांचक मुक़ाबले में द पलेडियन हाऊस की टीम में इन्दौर की टीम को पराजित करके बड़ा उलटफेर कर दिखाया। इस टीम में हितेश लोनकर,कुलदीप चौहान,काव्य पाटीदार,कान्हा मुछाला,उमाशंकर पाटीदार,वेदान्त गुर्जर और रूद्र पटेल शामिल थे।यह टीम अगली स्पर्धा के लिये भोपाल और कोलकाता की राष्ट्रीय स्पर्धाओं में हिस्सा लेगी।इसी प्रकार टेबल टेनिस के सिंगल्स फ़ाइनल में हितेश लोनकर नें गोल्ड मेडल और डबल्स के फ़ाइनल मुक़ाबले में रूद्र पटेल और कान्हा मुछाला की जोड़ी ने जीतकर द पलेडियन हाऊस को गोल्ड मेडल दिलाया।बडवाह जैसी छोटी जगह के पलेडियन्स में महानगरों के खिलाड़ियों को पराजित यह साबित कर दिया कि अनुशासन और कठोर प्रशिक्षण के दम पर विजयी हुआ जा सकता है।बेडमिन्टन डबल्स में द पलेडियन हाऊस की टीम उपविजेता रही जिसमें लक्ष्य डालूका और हितेश लोनकर की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया रजत पदक हासिल किया।सीआईएससीई के झोनल स्पोर्ट्स में द पलेडियन हाऊस के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर स्पोर्ट्स टीचर धीरज,सह-प्रशिक्षक शशांक एवं कॉर्डिनेटर दीपमाला का अभिनंदन किया गया।प्रिंसिपल ऋचा गुप्ता और वाइस प्रिंसिपल प्राची गुप्ता और मैनेजर निशित अग्रवाल नें सभी विद्यार्थी खिलाड़ियों,उनके परिजनों और प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए नेशनल कॉम्पिटिशन के लिए अग्रिम शुभकामनाएँ दी।द पलेडियन हाऊस के संस्थापक और शिक्षाविद मुकेश गुप्ता ने कहा कि द पलेडियन हाऊस न केवल पढ़ाई के क्षेत्र में देशभर में अपना नाम रोशन कर रहा है बल्कि अब हमारे खिलाड़ी देशभर में पलेडियन का झंडा फहराने वाले है।इसी के साथ द पलेडियन हाऊस के बच्चे नृत्य, संगीत और थिएटर के क्षेत्र में भी उच्च स्तरीय प्रदर्शन करने के लिये तैयार किये जा रहें है ।
शिक्षाविद मुकेश गुप्ता ने बताया कि नियमित पढ़ाई के अलावा एक्स्ट्रा क्लासेस तो होती ही है साथ रही साथ म्यूज़िक, डांस और स्पोर्ट्स का विशेष प्रशिक्षण भी द पलेडियन हाऊस में दिया जाता है।यह सफलता इसी प्रशिक्षण का परिणाम है ।