मध्य प्रदेशशिक्षा
Trending

दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के प्रतिभा सम्मान समारोह में 364 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के प्रतिभा सम्मान समारोह में 364 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

बिटिया श्रुतिका जैन ने दक्षिण-पश्चिम परिवार का नाम इतिहास में अंकित कर दिया–भगवानदास सबनानी

भोपाल(राहुल अग्रवाल)-30/6/25

रविवार का दिन दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए यादगार बन गया। क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों एवं प्रतिभाशाली व्यक्तियों का प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 रवीन्द्र भवन के हंसध्वनि सभागार में आयोजित हुआ।सरस्वती वंदना, दीप प्रज्वलन एवं हनुमान चालीसा का पाठ आचार्य प. अमितानंद द्वारा किया गया, जिससे पूरा सभागार राममय हो गया।बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।समारोह में प्रदेश की गौरव दक्षिण-पश्चिम विधानसभा निवासी श्रुतिका जैन,सी.बी.एस.ई. ऑल इंडिया रैंक 2, प्रदेश रैंक 1 विशेष रूप से उपस्थित रही और विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। श्रुतिका जैन कार्यक्रम की आइकॉन रही।

शिक्षित समाज ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकता है–इंदरसिंह परमार

समारोह के मुख्य अतिथि इंदर सिंह परमार, मंत्री उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग रहे। इंदर सिंह परमार ने कहा कि मैं सबनानी जी को बधाई देता हूं कि उन्होंने मुझे यहां पर बुलाकर इतनी सारी प्रतिभाओं से मिलने का अवसर दिया।शिक्षित समाज ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकता है, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शिक्षा नीति में कई महत्वपूर्ण बदलाव के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की है और हमें अपने संस्कारों के प्रति जागरूक होकर, उन्हें अपनी पहचान बनाने पर जोर दिया है। भारत अपने संस्कारों के कारण पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान रखता है। आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है और वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व गुरु बनेगा।मैं सभी प्रतिभाओं और उनके अभिभावकों को बधाई देता हूं कि, उन्होंने हमारे मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया।

बिटिया श्रुतिका जैन ने दक्षिण-पश्चिम परिवार का नाम इतिहास में अंकित कर दिया–भगवानदास सबनानी

अपने स्वागत भाषण में भगवानदास सबनानी ने सभागार में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि, आज का दिन मेरे लिए बहुत ही खास है, क्षेत्र के इतने सारे प्रतिभाशाली लोगों को एक साथ देखकर मन प्रफुल्लित है, बिटिया श्रुतिका जैन ने दक्षिण-पश्चिम परिवार का नाम इतिहास में अंकित कर दिया।मैं मंत्री जी और सभागार में उपस्थित सभी लोगों को बताना चाहता हूं कि हमारा दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र प्रतिभाओं के साथ ही अपने ऐतिहासिक स्थलों के लिए भी प्रसिद्ध है।मैं पद्मश्री हरचंदन सिंह भट्टी जी का आभारी हूं जिन्होंने समारोह को गरिमा प्रदान कर हमें अनुग्रहित किया, मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।समारोह में विषय विशेषज्ञ के रूप में विजय मनोहर तिवारी कुलगुरु, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, विजय मनोहर तिवारी ने कहा कि विद्यार्थी किसी भी विषय में अपनी पढ़ाई करें, डॉक्टर बने या इंजीनियर, नेता बने या अफसर, बिजनेस करें या खेती, किसी भी क्षेत्र में जाएं, लेकिन भारत का इतिहास जरूर पड़े, बिना इतिहास पड़े अगर आप आगे बढ़ रहे हैं तो यह ध्यान रखें कि बिना नींव की इमारत जैसे हैं‌। नई पीढ़ी को अपनी विरासत से जोड़ने के लिए सरकार स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों को ऐतिहासिक स्थानों की हेरिटेज वॉक अनिवार्य करे, बच्चे ऐसे स्थानों पर जाएं, उनके बारे में किताबें पड़े, चर्चा करें, लिखें, इतिहास से हमारा जीवंत रिश्ता होना चाहिए।डॉ. प्रिया भावे चित्तावर प्रजनन चिकित्सा विशेषज्ञ एवं आयरन-मेन ट्राई-एथलिट, डॉ भावे ने कहा कि अपनी सफलता का जश्न मनाएं, बढ़ेगा आत्मविश्वास, क्षमताओं का कर पाएंगे बेहतर उपयोग।बच्चे अपनी सफलता का श्रेय सबको दें, लेकिन अपनी मेहनत को कम ना आंकें।”यदि आप असफलता को स्वीकार कर लें तो सफलता स्थायी हो सकती है।”श्रीमती कला मोहन, शैक्षणिक सलाहकार एवं मनोवैज्ञानिक, कला मोहन ने कहा कि हमें 21वीं सदी की चुनौतियों को समझना होगा और अपने आपको पहचान कर उन चुनौतियों का सामना करना होगा। वीयूसीए दुनिया के अवसर पहचानने होंगे।विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया और उन्हें भविष्य की उपलब्धियों के लिए चरणबद्ध तरीके से योजना बनाकर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

नवाचार के रूप में आए हुए सभी प्रतिभाओं व परिजनों को प्लांटेबल सीड पेन दिए गए, पेन में लगे बीज अंकुरित होकर पौधे बन जायेंगे। नवप्रयास, सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास समिति के अध्यक्ष ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!