
योगिनी एकादशी पर ताली कीर्तन कर किया श्याम नाम का गुणगान
अकोदिया(कमलेश अग्रवाल)–23/6/25
श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट महिला मंडल अकोदिया द्वारा प्रत्येक माह की एकादशी पर मासिक ताली कीर्तन का आयोजन किया जाता है।इसी के तहत शनिवार को योगिनी एकादशी के अवसर पर नगर के कृषि उपज मंडी स्थित श्री गणेश मंदिर पर श्याम प्रेमियों द्वारा ताली कीर्तन का आयोजन किया गया इस दौरान बाबा खाटू श्याम जी का आकर्षक श्रंगार कर अखंड ज्योत प्रज्वलित कर श्याम नाम का गुणगान किया गया ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुशील कुमार गेहलोत श्याम प्रेमी आयुष चांडक संजय शर्मा गोलू गुप्ता द्वारा मंदिर के पुजारी पंडित अभय शर्मा का शाल श्रीफल पुष्पहार से सम्मान किया गया इस अवसर पर महिला मंडल जिला महामंत्री मनीषा परमार, नगर अध्यक्ष मीनाक्षी चौरासिया, तहसील अध्यक्ष बिंदु सोनी, नीलम चौरासिया, हनी गुप्ता, शशि सूर्यवंशी, मोनिका माहेश्वरी, शीतल सोनी सहित श्याम प्रेमी उपस्थित थे।