मध्य प्रदेशशिक्षा
Trending

अग्रवंश प्रतिभा सम्मान समारोह में 300 से अधिक मेधावी विद्यार्थी हुए सम्मानित

समाज के मेधावी बच्चे देश और समाज के भविष्य निर्माता हैं- मंत्री सारंग 

अग्रवंश प्रतिभा सम्मान समारोह में 300 से अधिक मेधावी विद्यार्थी हुए सम्मानित

समाज की एकता और युवा प्रतिभाओं के प्रोत्साहन की दिशा में सशक्त पहल है – मुकेश गोयल 

समाज के मेधावी बच्चे देश और समाज के भविष्य निर्माता हैं- मंत्री सारंग 

भोपाल(राहुल अग्रवाल)–22/6/2025

मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा (रजि.) द्वारा आयोजित अग्रवंश प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 रविवार, 22 जून को हिंदी भवन, भोपाल में गरिमापूर्वक संपन्न हुआ। समारोह में प्रदेशभर से चयनित 300 से अधिक छात्र-छात्राओं को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा द्वारा प्रतिभा सम्मान 2025 का आयोजन हिंदी भवन में किया गया। इसमें हाई स्कूल और हाई सेकंडरी में बेहतर अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के खेल एवं सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग , विशेष अतिथि विधायक एवं महामंत्री भाजपा भगवानदास सबनानी महापौर श्रीमति मालती राय , गोविंद गोयल , महासभा के अध्यक्ष कैलाश मित्तल , महामंत्री मुकेश गोयल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। हिन्दी भवन का हाल बच्चो ओर उनके परिजनों से खचा खच भरा था। इस अवसर पर 10 वीं एवं 12 वीं में बेहतर अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। करीब 308 छात्रों का मंच से सम्मानित किया इस दौरान अतिथियों ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाया।  समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि नंबर इतना महत्वपूर्ण नहीं है। जितना महत्वपूर्ण है आपका आईक्यू। दिमागी रूप से मजबूत होना बहुत ज्यादा जरूरी है। आप जितने भी बच्चे हैं, कुछ ने बेहतर परिणाम लाया होगा कुछ बहुत बेहतर नहीं कर पाएं होंगे। ऐसे में निराश नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन से जो भी चीजें शुरू होती हैं और कॉलेज लाइफ तक जाते-जाते परिपक्व हो जाती हैं। इसी के आधार पर कहीं न कहीं आपका प्लेसमेंट होता है।

लक्ष्मीपुत्र अब शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी अमिट छाप छोड़ रहे हैं–मंत्री विश्वास सारंग

मंत्री सारंग ने आगे कहा कि,”अग्रवाल समाज सदियों से लक्ष्मी पुत्र कहलाता आया है, लेकिन अब यह समाज सरस्वती यानी शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी अमिट छाप छोड़ रहा है।”उन्होंने कहा कि समाज के मेधावी बच्चे देश और समाज के भविष्य निर्माता हैं। विधायक सबनानी ने कहा कि अग्रवाल महासभा का यह अभियान छात्रों में नया जोश भरता है। यह मंच एक प्रेरणा है, जो छात्र को अपनी क्षमता पहचानने और समाज में बदलाव लाने की ताकत देती है। प्रदेश भर से पहुंचे प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन किया गया। अभिभावक के साथ पहुंचे छात्र इस सम्मान समारोह से काफी उत्साहित दिखे। स्थिति यह रही कि कार्यक्रम के अंत अंत तक रजिस्ट्रेशन को लेकर भीड़ लगी रही। सभी बच्चों का सम्मान किया गया।

समारोह की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने कहा कि “बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा और भगवान अग्रसेन जी के आदर्शों को भी अपनाना चाहिए।”

प्रांतीय महामंत्री मुकेश गोयल ने आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा को सफलतापूर्वक संचालित करने में अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि “यह आयोजन समाज की एकता और युवा प्रतिभाओं के प्रोत्साहन की दिशा में सशक्त पहल है।”

Oplus_16777216

सेंधवा की भक्ति महेंद्र अग्रवाल ने कक्षा 10 वीं की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक हासिल किए

 

कार्यक्रम संयोजक एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष नितिन कुमार गुप्ता, प्रांतीय महिला अध्यक्ष डॉ. रश्मि अग्रवाल, तथा प्रांतीय उपाध्यक्ष सुशील अग्रवाल,मीडिया प्रभारी विनीत अग्रवाल,युवा कार्यकारिणी अध्यक्ष शिशिर अग्रवाल,ओमप्रकाश अग्रवाल, आशीष गुप्ता, राहुल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में अग्रबंधु उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!