
सीआइएसएफ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
बड़वाह(राहुल अग्रवाल)–21/6/2025
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल आरटीसी बड़वाह के टाइगर ग्राउंड में जैकब किस्पोट्टा, उप महानिरीक्षक/प्राचार्य की अध्यक्षता व एस. के. सारस्वत, वरिष्ठ समादेष्टा की उपाध्यक्षता में कुल 2306 बल कार्मिकों द्वारा, जिसमें सभी अधिकारियों, बल सदस्यों तथा प्रशिक्षणार्थियों ने लगभग 1 घंटे योगा किय। इस अवसर पर जैकब किस्पोट्टा, उप महानिरीक्षक/प्राचार्य द्वारा कहा गया कि योग को हमारी जीवनशैली में अवश्य शामिल करना है इससे शरीर व मस्तिष्क स्वस्थ रहते है। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों, बल सदस्यों तथा प्रशिक्षणार्थियों का धन्यवाद किया।