एमपी एसटीएफ की फ्रॉड के मामले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
2280 करोड़ के फर्जीवाडे के ट्रांजैक्शन सामने आए

एमपी एसटीएफ की फ्रॉड के मामले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
2280 करोड़ के फर्जीवाडे के ट्रांजैक्शन सामने आए
भोपाल (राहुल अग्रवाल)–20/6/2025
मध्य प्रदेश एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संदिग्ध बैंक खातों में जमा राशि लगभग 90 करोड़ रुपये फ्रीज किए।एसटीएफ के सामने अब तक 2280 करोड़ के फर्जीवाड़े के ट्रांजैक्शन सामने आए है।एसटीएफ इंदौर एसपी नवीन कुमार चौधरी ने खुलासा करते हुए बताया की गैर पंजीकृत YORKER FX, YORKER CAPITAL नाम की कंपनी में BOTBRO ट्रेडिंग से अधिक मुनाफा देने का लालच देकर धोखाधड़ी की गयी है।इस मामले मे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपी मदन मोहन कुमार और दीपक शर्मा निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करते थे।पूछताछ मे अब तक कुल 17 ओर आरोपियों के शामिल होने की जानकारी सामने आई है।एसटीएफ पुलिस अधीक्षक इंदौर नवीन कुमार चौधरी ने बताया की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर आरोपी धोखाधड़ी करते थे,ये इन्वेस्टमेंट का लालच देते थे और छः से आठ प्रतिशत का लालच देकर लोगो को अपने जाल मे फसाते थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया की
रोबोटिक सिस्टम का सॉफ्टवेयर डेवलप किया था। आरोपियों का विदेश में भी सुपर लग्जरी लाइफ और सुपर हाई इन्वेस्टमेंट करने की जानकारी मिली है। दोनों आरोपी मदन मोहन कुमार और दीपक शर्मा दिल्ली के रहने वाले है और प्राइवेट कंपनी में काम करते थे।दोनों आरोपियों का कोर्ट से रिमांड लेकर और पूछताछ की जाएगी।एसटीएफ को उम्मीद है की इनसे और बड़े खुलासे हो सकते है।जिस कम्पनी की आड़ मे ये लोग धोखाधड़ी कर रहे थे,वह कही भी रजिस्टर्ड नहीं है।एसटीएफ अब आरोपियों के आकाओ के बारे में भी जानकारी जुटा रही है,इसके लिए एक एसआईटी का भी गठन कर दिया गया है जो इस पूरे मामले की तकनीकी और बारीकी से जाँच करेगी।भोपाल एसटीएफ एसपी राजेश सिंह भदोरिया ने पूरे नेटवर्क के बारे में जानकारी दी।