शासकीय कृषि प्रक्षेत्रों फसलों की उत्पादकता में वृद्धि के लिए करें हर संभव प्रयास: कृषि मंत्री कंषाना
किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ने ली शासकीय कृषि प्रक्षेत्रों की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक

शासकीय कृषि प्रक्षेत्रों फसलों की उत्पादकता में वृद्धि के लिए करें हर संभव प्रयास: कृषि मंत्री कंषाना
किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ने ली शासकीय कृषि प्रक्षेत्रों की राज्य स्तरीय समीक्षा
भोपाल(राहुल अग्रवाल)–06/6/ 2025
किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने कहा है कि शासकीय कृषि प्रक्षेत्रों की फसलों की उत्पादकता में वृद्धि के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने यह निर्देश राज्य स्तरीय प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित शासकीय कृषि प्रक्षेत्रों की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने शासकीय कृषि प्रक्षेत्रों के कार्यों की समीक्षा की।कृषि मंत्री ने शासकीय कृषि प्रक्षेत्रों के कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा प्रक्षेत्रों की उत्पादन को बढ़ने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासकीय कृषि प्रक्षेत्रों का उद्देश्य किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज तैयार उन्नत बीज मिल सके एवं उत्पादकता में वृद्धि हो सके।मंत्री ने अधिकारियों को शासकीय कृषि प्रक्षेत्रों में किसानों को अच्छे कार्यों का अवलोकन करने के प्रशिक्षण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को अपनी फसलों की उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलेगी और उनकी आय में वृद्धि होगी।बैठक में निर्णय लिया गया कि शासकीय कृषि प्रक्षेत्रों में किसानों को और अधिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। बैठक में विभिन्न जिलों से आए कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। मंत्री कंषाना द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपसंचालक कृषि एवं संयुक्त संचालक कृषि प्रक्षेत्रों का नियमित भ्रमण करें। जिन जिलों में प्रक्षेत्रों में उत्पादकता कम आती है उनके उपसंचालक कृषि एवं संचालक कृषि की जवाब देही तय की जावेगी।