51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ भव्य समापन, मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी हुए सम्मिलित

51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ भव्य समापन, मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी हुए सम्मिलित
भोपाल(राहुल अग्रवाल)–9/1/26
दमोह जिले की जबेरा विधानसभा अंतर्गत मंत्री कार्यालय नोहटा ग्राउंड में हरिद्वार स्थित शांतिकुंज के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का विधिवत एवं श्रद्धापूर्ण वातावरण में समापन संपन्न हुआ।समापन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने सपरिवार उपस्थित होकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया और आहुतियाँ समर्पित कीं। इस दौरान उन्होंने यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आध्यात्मिक आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा, नैतिक मूल्यों और सद्भावना का संचार करते हैं।
चार दिवसीय इस महायज्ञ का आयोजन 6 जनवरी से प्रारंभ होकर 9 जनवरी तक चला, जिसमें हरिद्वार से पधारी शांतिकुंज की टोली के साथ-साथ विभिन्न स्थानों से आए सहयोगियों एवं साधकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। यज्ञ के दौरान प्रतिदिन प्रातः एवं सायंकाल यज्ञ अनुष्ठान, मंत्र जाप, प्रवचन एवं साधना कार्यक्रम संपन्न हुए।
कार्यक्रम में क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालु, मातृशक्ति, युवा एवं वरिष्ठ नागरिकों ने सहभागिता कर यज्ञ में आहुतियाँ दीं। साथ ही प्रतिदिन दोपहर एवं शाम को भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि सामाजिक एकता, सांस्कृतिक चेतना और आध्यात्मिक उत्थान का भी सशक्त माध्यम बना। समापन अवसर पर आयोजकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की गई।




