खेलमध्य प्रदेश
Trending

फिट इंडिया, संडे ऑन साइकिल का 56वां एडिशन MANIT भोपाल में 

फिट इंडिया, संडे ऑन साइकिल का 56वां एडिशन MANIT भोपाल में 

मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, अभिनेत्री पायल रोहतगी,ओलंपियन गरिमा चौधरी सहित 1200 प्रतिभागी होंगे शामिल

भोपाल(राहुल अग्रवाल)–9/1/2026

11 जनवरी को मौलाना आज़ाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल के 56वें एडिशन की मेज़बानी करने के लिए तैयार है। इसमें एथलीट, सेलिब्रिटी, फिटनेस इन्फ्लुएंसर और जीवन के सभी क्षेत्रों से आम लोगों सहित 1200 से ज़्यादा प्रतिभागी शामिल होंगे। युवा नेता फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल के इस एडिशन के लिए विशेष पार्टनर हैं। युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया द्वारा दिसंबर 2024 में शुरू किया गया, फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल एक जन आंदोलन बन गया है, जो फिटनेस, स्वच्छ पर्यावरण और सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा दे रहा है, इस आंदोलन में देश भर में 2 लाख से ज़्यादा जगहों पर 22 लाख से ज़्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है।

 

11 जनवरी को युवा मामले और खेल मंत्री (MP) विश्वास कैलाश सारंग, भारतीय अभिनेत्री पायल रोहतगी, जूडो खिलाड़ी और ओलंपियन गरिमा चौधरी, क्रिकेटर अनिकेत उमाशंकर वर्मा, हॉकी खिलाड़ी अब्दुल अहद, कैनो स्प्रिंट एथलीट हर्षवर्धन सिंह, जूडो खिलाड़ी श्रद्धा कडुबल चोपड़े, यश गंगहास और योगिता मांडवी, साथ ही कयाकिंग एथलीट जसप्रीत सिंह भी इसमें शामिल होंगे।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कई बार ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ पहल का ज़िक्र किया है। उन्होंने कहा है कि इस आंदोलन के ज़रिए भारत स्वास्थ्य और रूटीन, गतिविधि और अनुशासन, और व्यक्तिगत भलाई और राष्ट्रीय भलाई के बीच संतुलन बनाना सीख रहा है।

 

यह कैंपेन #FightObesity और #PollutionKaSolution जैसे दो ज़रूरी मुद्दों पर ध्यान देता है, जिससे नागरिकों को फिट रहने का एक आसान और मज़ेदार तरीका मिलता है, साथ ही कार्बन फुटप्रिंट भी कम होते हैं।

भोपाल के कॉलेजों, स्कूलों, युवा संगठनों और सामुदायिक संगठनों के युवा इस सामूहिक साइकिल रैली में इन खास मेहमानों के साथ साइकिल चलाएंगे। साइकिल चलाने के साथ-साथ योग, ज़ुम्बा, रस्साकशी, रस्सी कूद और दूसरी फिटनेस एक्टिविटी भी साथ-साथ होंगी।

FIT इंडिया मूवमेंट 29 अगस्त, 2019 को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च किया गया था, जिसका मकसद फिटनेस को हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी का एक ज़रूरी हिस्सा बनाना है। इस मूवमेंट का मिशन व्यवहार में बदलाव लाना और ज़्यादा फिजिकली एक्टिव लाइफस्टाइल की ओर बढ़ना है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!