नव अपराजिता सोशल फाउंडेशन के बैनर तले किया गया अन्नदान
भोपाल/संत हिरदाराम नगर –16/1/26
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर नव अपराजिता सोशल फाऊंडेशन ने संत बाबा लालदास दरबार के तत्वाधान में गरीब व जरूरतमंद लोगों को अनाज का वितरण किया। नव अपराजिता सोशल फाउंडेशन की सचिव जया इसरानी ने बताया कि हमने हमारी संस्था के माध्यम से पहले गुरुद्वारा साहिब में अनाज का एकत्रीकरण किया। उसके बाद मकर संक्रांति के पावन पर्व पर एकत्रित अनाज को जरूरतमंद बच्चों और लोगों को वितरित किया गया।

आज के समय में जब इंसान अपनी जरूरत को पूरा नहीं कर पाता है उस समय में नव अपराजिता सोशल फाउंडेशन के सदस्य अपनी संस्था के माध्यम से समय समय पर लोगो को जरूरत की सामग्री वितरित करते रहते है।




