
मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा का अग्ररत्न सम्मान समारोह संपन्न
भोपाल(राहुल अग्रवाल)–21/12/2025
मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा द्वारा राजधानी भोपाल स्थित हिंदी भवन में अग्र रत्न सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में चिकित्सा, विधि एवं लेखा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 100 से अधिक डॉक्टरों, अधिवक्ताओं एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासभा के अध्यक्ष कैलाश मित्तल रहे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति पी. सी. गुप्ता, मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा के पूर्व अध्यक्ष गोविंद गोयल, महासभा के महामंत्री मुकेश गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नितिन कुमार गुप्ता, महिला अध्यक्ष रश्मि अग्रवाल एवं मीना बंसल की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के संयोजक सुशील अग्रवाल एवं सह-संयोजक धीरज अग्रवाल रहे।
समारोह में युवा कार्यकारी अध्यक्ष अमित मित्तल, संभागीय अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल तथा मोहित अग्रवाल डॉ तनिश गोयल ,विनीत अग्रवाल, राहुल अग्रवाल सहित समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान समाज की प्रतिभाओं और सेवाभावी व्यक्तित्वों को सम्मानित कर उनके योगदान को रेखांकित किया गया।




