मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा का अग्र-रत्न सम्मान समारोह-2025 रविवार 21 दिसंबर को होगा आयोजित

मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा का अग्र-रत्न सम्मान समारोह-2025 रविवार 21 दिसंबर को होगा आयोजित
पिछले 15 वर्षों से सेवा दे रहे चिकित्सक, अधिवक्ता एवं चार्टड अकाउंट (सीए) होंगे सम्मानित
भोपाल(राहुल अग्रवाल)–17/12/2025
मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा (रजि.) वर्ष 1978 से पंजीकृत संस्था है। संस्था सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में निवासरत अग्रवाल समाज का प्रतिनिधित्व करती है तथा समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित कर उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित भी करती आ है। इसी तारतम्य में रविवार, 21 दिसंबर 2025 को सायं 5 बजे स्थानः हिंदी भवन, पाॅलीटेक्निक चैराहा, श्यामला हिल्स, भोपाल में पिछले 15 वर्षों से समाज में अपनी सेवा दे रहे और अग्रवाल समाज को गौरान्वित करने वाली विभूतियां जैसे डाॅक्टर, सीए, अधिवक्ताओं का अग्र रत्न सम्मान समारोह-2025 आयोजित किया जा रहा है। सम्मान समारोह मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष कैलाश मित्तल सहित अनेक वरिष्ठ जनों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगा।
सम्मान समारोह का आयोजन म.प्र. अग्रवाल महासभा की भोपाल संभाग एवं युवा इकाई द्वारा किया जा रहा है। अग्रवाल समाज के गौरव चिकित्सक, अधिवक्ता एवं चार्टड अकाउंट (सीए) जो पिछले 15 वर्षों या अधिक से कार्यरत हैं, उनकी जानकारी प्राप्त हो चुकी है। अग्र-रत्न सम्मान समारोह-2025 में भोपाल के अलावा अन्य जिलों से भी अग्रबंधु शामिल हो रहे है। इस प्रकार के आयोजन से समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा मिलने के साथ ही नई पीढ़ी को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले, इसी उद्देश्य से समारोह आयोजित किया जा रहा हैं।




