टॉप न्यूज़मध्य प्रदेश
Trending

भोपाल में इतिहास रचा महाराजा अग्रसेन जी की शोभायात्रा ने

बड़ी संख्या में शामिल हुए अग्रबंधु, जगह– जगह किया गया शोभायात्रा का स्वागत 

भोपाल में इतिहास रचा महाराजा अग्रसेन जी की शोभायात्रा ने

बड़ी संख्या में शामिल हुए अग्रबंधु, जगह– जगह किया गया शोभायात्रा का स्वागत 

भोपाल (राहुल अग्रवाल)–21/9/25

महाराजा अग्रसेन जी की शोभायात्रा में हजारों की संख्या में शामिल हुए अग्रबंधु। समग्र अग्रवाल समाज भोपाल के तत्वाधान में शनिवार शाम रोशनपुरा चौराहा से निकली गई अग्रसेन महाराज की शोभा यात्रा में एक अलग ही माहौल देखने को मिला, जहां अभी तक रोशनपुरा चौराहे पर कई बड़ी-बड़ी संस्थाओं और राजनीतिक आयोजन होते देखे गए थे,वहीं शनिवार शाम को अग्रवाल समाज का एक बड़ा आयोजन भी हुआ। अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा में उनके 18 पुत्रों के प्रतीक स्वरूप अग्रवाल समाज के 18 गोत्रों के रूप में सुसज्जित घोड़े पर बच्चे बैठे दिखाई दिए जो अपने गोत्र की पट्टी हाथ में लेकर चल रहे थे। वहीं ऊंट पर महादेव भोलेनाथ और पार्वती मैया भी विराजमान रहे।सुसज्जित रथ पर अग्रसेन महाराज और माता माधवी भी विराजमान रहे जो आकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा में बैंड बाजे, ढोल ताशा की धुन पर अग्रबंधुओं ने जमकर नृत्य किया।

जगह– जगह किया गया शोभायात्रा का स्वागत 

2 किलोमीटर की शोभा यात्रा में कई सामाजिक संगठनो ने अपने मंच से इस शोभायात्रा का स्वागत किया। जिसमें भोपाल मेला उत्सव समिति, श्री शिवम, मध्य प्रदेश वैश्य महासम्मेलन, मारवाड़ी समाज भोपाल, हिंदू उत्सव समिति, अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, चेंबर ऑफ कॉमर्स ने अपने-अपने मंचों से शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया।

जनप्रतिनिधि हुए शामिल 

वही इस यात्रा में जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी सहभागिता निभाई। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवान दास सबनानी, भोपाल महापौर मालती राय शोभायात्रा में शामिल हुए। 2 किलोमीटर लंबी यात्रा का समापन आईटीसी पार्क में स्थित अग्रसेन प्रतिमा के समक्ष हुआ जहां महाराजा अग्रसेन जी की महाआरती संपन्न हुई। इसके पश्चात अग्रबंधुओ ने स्वादिष्ट भोजन प्रसादी का लुफ्त उठाया। इस दौरान आकर्षक आतिशबाजी भी की गई।

यात्रा के मुख्य संयोजक सुनील गर्ग ने बताया कि समग्र अग्रवाल समाज भोपाल के तत्वाधान में निकाली गई,शोभा यात्रा को भोपाल के सभी अग्रवाल समाजों ने अपना समर्थन देकर अपनी सहभागिता की,जो अग्रवाल समाज के लिए एक नया उदय का प्रतीक बना। अब आगे भी इसी तरीके से भोपाल के सभी अग्र बंधुओं को एकत्रित कर बड़े-बड़े आयोजन किए जाएंगे, जो अग्र बंधुओं की एकता का प्रतीक बनेगा। समग्र अग्रवाल समाज समिति में शामिल रामेश्वर शर्मा और मधुर गर्ग ने कहा कि समिति की सभी अग्र बंधुओं को एक साथ लेकर चलने की सोच, इस यात्रा के माध्यम से सफल हुई और जल्द ही अग्रवाल समाज आगे भी चलकर विभिन्न उत्सव में अपनी सहभागिता देगा।

अंतरराष्ट्रीयवैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद गोयल ने कहा कि इस यात्रा ने भोपाल में इतिहास रच दिया जिसमें समस्त अग्रवाल समाज एकजुट होकर इस शोभायात्रा में शामिल होकर अपने आप को गौरांवित व आनंदित महसूस कर रहे है।

महिला और बच्चों को एकत्रित कर महाराजा अग्रसेन जी के 18 गोत्रों को सुसज्जित करने की जिम्मेदारी मंजू गुप्ता ने बखूभी निभाकर आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!