
वृहताकार सोसाइटी की साधारण सभा संपन्न
बलवाड़ा(राहुल अग्रवाल)–19/9/25
वृहताकार संस्था बलवाड़ा की वार्षिक साधारण सभा शुक्रवार को संपन्न हुई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बलराम पटेल उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र यादव द्वारा की गई । संस्था प्रबंधक पलक जैन द्वारा वित्तीय पत्रकों का वाचन किया गया।साधारण सभा में क्षेत्र के कृषक गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ नर्मदा शंकर वर्मा द्वारा किया गया। सदस्यों की कम उपस्थिति के कारण जनप्रतिनिधियों ने संस्था प्रबंधक पलक जैन को फटकार लगाई गई,साथ ही कृषकों के प्रति अपने तानाशाही पूर्ण रवैया में सुधार करने की हिदायत दी गई
कार्यक्रम का आभार संस्था प्रशासक कमल गार्डे द्वारा व्यक्त किया गया।संस्था बलवाड़ा वर्तमान में एन पी ए (कालातीत) के कारण हानि की स्थिति में है ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से बलवाड़ा सरपंच संजय पटेल, हनुमन्त्या सरपंच दिनेश गुर्जर,श्रवण यादव,विष्णु पटेल,धारासिंह नायक,घिसालाल गुर्जर, डॉ संतोष ठाकुर,देवीलाल यादव,मनोज प्रजापत उपस्थित रहे ।