धर्ममध्य प्रदेश
Trending

इतिहास रचेगी अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा

समग्र अग्रवाल समाज भोपाल के तत्वाधान में बड़ी अग्रवंश होंगे शामिल

इतिहास रचेगी अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा

समग्र अग्रवाल समाज भोपाल के तत्वाधान में बड़ी अग्रवंश होंगे शामिल

भोपाल(राहुल अग्रवाल)–19/9/25

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में समग्र अग्रवाल समाज के तत्वाधान में 20 सितंबर शनिवार को अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है।इस आयोजन के मुख्य संयोजक सुनील गर्ग ( श्रीराम एडवरटाइजिंग ) ने बताया कि समग्र अग्रवाल समाज भोपाल के नेतृत्व में इस पहली भव्य शोभायात्रा में बड़ी संख्या में अग्रवंश शामिल होंगे।यह यात्रा रोशनपुरा चौराहे से प्रारंभ होकर आईटीसी पार्क अग्रसेन महाराज की प्रतिमा के समक्ष संपूर्ण होगी। यात्रा के स्वागत हेतु जगह जगह विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वागत मंच लगाए जाएंगे।साथ ही इस यात्रा में कई जनप्रतिनिधि भी शामिल होकर अग्रबंधुओ का उत्साहवर्धन करेंगे।यात्रा में घोड़े बग्गी, ढोल ताशे, बैंड अपनी आकर्षक प्रस्तुति देंगे।

रोशनपुरा चौराहे से शाम 4 बजे यात्रा प्रारंभ होगी 

अग्रसेन महाराज जी की परंपरा “एक ईंट और एक रुपया” का सपना जल्द होगा साकार

यात्रा के मुख्य संयोजक सुनील गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने समाज को “एक ईंट और एक रुपया” की परंपरा देकर सेवा, सहयोग और समता का अद्वितीय संदेश दिया।उनका जीवन हमें सिखाता है कि सच्ची समृद्धि वही है, जो समाज के हर वर्ग तक पहुँचे और सबके जीवन में खुशहाली लाए।इस पावन अवसर पर हम सबका कर्तव्य है कि उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएँ और समाज में प्रेम, एकता और सहयोग की ज्योति प्रज्वलित करें।

 

20 सितम्बर (अग्रसेन जयंती) को आयोजित भव्य शोभायात्रा में हम,आप सभी से परिवार सहित अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का हार्दिक अनुरोध करते हैं।आइए, इस पावन दिन को हम सब मिलकर समाज की एकता, संस्कृति और गौरव का पर्व बनाएं।”जय श्री अग्रसेन”

राजधानी भोपाल में लगातार तीन दिन अलग अलग क्षेत्रों में निकलेगी महाराजा अग्रसेन जी की शोभायात्रा

20 सितंबर को समग्र अग्रवाल समाज के तत्वाधान में शोभायात्रा

21 सितंबर भेल अग्रवाल समाज के तत्वाधान में शोभायात्रा 

22 सितंबर को कोलार अग्रवाल समाज के तत्वाधान में निकलेगी भव्य शोभायात्रा 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!