टॉप न्यूज़मध्य प्रदेश
Trending

विज्ञान भारती तथा म.प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल करेगा विज्ञान मेले का भव्य आयोजन

विज्ञान भारती तथा म.प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल करेगा विज्ञान मेले का भव्य आयोजन

26 से 29 सितंबर तक बरकतउल्ला विश्वविद्यालय परिसर बनेगा नवाचार और वैज्ञानिक चेतना का केंद्र

भोपाल(राहुल अग्रवाल)–19/9/25

भारत का विज्ञान, भारत के लिये विज्ञान, विकसित भारत 2047 का आधार विज्ञान एवं नवाचार भोपाल विज्ञान मेला. भोपाल सन 2012 से भोपाल विज्ञान मेले का आयोजन विज्ञान भारती द्वारा किया जाता रहा है. भोपाल विज्ञान मेला विज्ञान भारती-मध्य भारत प्रांत, म. प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद एवं बरकतुल्ला विश्वविद्यालय के सामूहिक तत्वावधान में होने जा रहा है।

राजधानी भोपाल में विज्ञान की नवीनतम उपलब्धियों और नवाचारों का भव्य उत्सव मनाया जाएगा। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के हेलीपैड मैदान एवं ज्ञान विज्ञान भवन परिसर में 12वां विज्ञान मेला आगामी 26 से 29 सितंबर 2025 तक आयोजित होगा। इस आयोजन में देश के विभित्र अंचलों से वैज्ञानिक, शोधकर्ता, विद्यार्थी और वैज्ञानिकों की भागीदारी होगी। इस मेले का उद्देश्य नवाचार और संवाद के माध्यम से समाज के सामने आने वाली चुनौतियों के समाधान प्रस्तुत करना है।

मेले का मुख्य उद्देश्य विज्ञान में नवाचार और संवाद को गति देना तथा समाज के सामने आने बानी समस्याओं का समाधान विकसित करना है। साथ ही नई पीढ़ी को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए प्रेरित करना और भविष्य की चुनौतियों से निपटने हेतु उन्हें तैयार करना है।

आयोजन के प्रमुख आकर्षण अत्याधुनिक विज्ञान प्रदर्शनी, टेक्रोलॉजी शो और इनोवेशन स्टॉल। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संस्थानों की सहभागिता। संस्थागत सहभागी ISRO, AICTE, AMPRI, IISER, MPPCB, NTPC, MOIL, BPCL, NCL, ACC, BIRLA WHITE, SUN PHARMA, LUPIN, PARLE AGRO, HEG, GRASIM आदि। और विशेष रूप में MPCST के द्वारा ग्रामिण वैज्ञानिक कारीगरों (Artisans) के प्रदर्शन

कार्यशालाएं, व्याख्यान और विशेष सत्र

1. नवाचार संगम–कृषि पर्यावरण से संबंधीत सामाजिक समस्याओं पर तकनिकी समाधान के नवाचार प्रादर्श इस प्रतियोगिता में आमंत्रित किये गये है. इसमें 315 पंजीकरण हुए है, लगभग 150 संचालन होंगे।

2. ज्ञान सेतु– विज्ञान शिक्षक कार्यशाला, उपस्थित विज्ञान शिक्षकों को विज्ञान प्रयोग किट का वितरण।

3. भारतीय ज्ञान परंपरा संगोष्ठी

इस कार्यक्रम में विविध राष्ट्रीय एवं राज्य के शोध एवं शिक्षा संस्थानों से वैज्ञानिक एवं प्राध्यापक 200 की संख्या में रहेंगे. इस गोष्टी में भारतीय ज्ञान परंपरा राष्ट्रीय प्रकोष्ठ के संयोजक गंटी सूर्यनारायण मूर्ती (PROF. IIT, INDORE) का मार्गदर्शन रहेगा।

4. सीधा संवाद – 300 छात्र प्रतिदिन वैज्ञानिकों से संवाद का अवसर पाएंगे.

5. स्कूल और कॉलेज विद्यार्थियों द्वारा सास्कृतिक एवं विशेष प्रस्तुतियाँ होगी।

सहभागिता और पंजीकरण सरकारी, निजी, गैर सरकारी संगठन, संस्थान, कंपनियां, सामाजिक संगठन तथा स्कूल-कॉलेज मक्रिय रूप में भाग लेंगे। पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक प्रतिभागी निर्धारित पोर्टल पर पंजीयन कर सकते हैं।

विशेष आहवान : भोपाल विज्ञान मेला विद्यार्थियों, शोधार्थियों, वैज्ञानिक गणों और उद्यमियों के लिए सूचना, संवाद और नवाचार का श्रेष्ठ मंच तो है ही, इसी के साथ, यह मेला समाज के सभी वर्गों के लिये भी है, आयोजन समिती सभी समाज वर्गों को मेला दर्शन हेतू आमंत्रित करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!