प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो के द्वारा राज्य साइबर सेल के साथ मिलकर साइबर सुरक्षा को लेकर कार्यशाला का आयोजन

प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो के द्वारा राज्य साइबर सेल के साथ मिलकर साइबर सुरक्षा को लेकर कार्यशाला का आयोजन
भोपाल(राहुल अग्रवाल)–22/8/25
राजधानी भोपाल में आज प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो के द्वारा राज्य साइबर सेल के साथ मिलकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वर्तमान समय में घटित हो रही साइबर अपराध से जुड़ी घटनाओं व साइबर अपराध के तरीकों को लेकर और किस तरीके से आज के समय पर साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को अपनी साइबर ठगी का शिकार बना रहे हैं, उसे लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया और इस कार्यशाला का सबसे महत्वपूर्ण बिंदु रहा वार्तालाप।स्टेट सायबर सेल डीआईजी सारिका शुक्ला ने बताया कि वार्तालाप के जरिए लोगों को यह बताने का प्रयास किया गया कि आज के समय में किस तरीके से साइबर अपराधी लोगों को नए-नए तरीकों से साइबर जाल में फंसा कर उनके साथ ठगी की घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं। खासकर आजकल नौजवानों को ऑनलाइन जॉब के नाम पर इंस्टाग्राम या टेलीग्राम के माध्यम से लोगों को अच्छे पैसे कमाने का लालच देकर या तो उन्हें इन्वेस्ट करने का लालच दिया जाता है या नौकरी जिसमें बहुत अच्छा पारिश्रमिक देने की बात कही जाती है, उसके आधार पर उन्हें विदेशों में ले जाकर उनके साथ ठगी का शिकार बनाया जाता है। इसके साथ ही बुजुर्गों को भी बड़ी संख्या में डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से ठगी का शिकार बनाया जा रहा है, इससे लोगो को कैसे बचना है इसे लेकर इस पूरी कार्यशाला का आयोजन किया गया।