ड्रग माफिया और लव जिहादियों को किसी भी स्थिति में नहीं छोड़ा जाएगा–मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

ड्रग माफिया और लव जिहादियों को किसी भी स्थिति में नहीं छोड़ा जाएगा–मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
भोपाल(राहुल अग्रवाल)–20/8/2025
मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का लव जिहाद को लेकर बयान,, भोपाल में रक्षाबंधन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होते हुए मोहन यादव ने कहा कि, प्रदेश में लव जिहाद और ड्रग माफिया पर शिकंजा कसेंगे, अपराधियों को ठिकाने लगाएंगे। सीएम ने कहा, राज्य सरकार बहन-बेटियों को हर संभव सुरक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पित है।कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि महिलाओं पर कुदृष्टि डालने वाले, ड्रग माफिया और लव जिहादियों को किसी भी स्थिति में नहीं छोड़ा जाएगा।लव जिहाद हो या ड्रग माफिया, इनके माध्यम से जो भी आपराधिक गतिविधियां की जा रही हैं, उन पर सख्त कार्रवाई करते हुए शिकंजा कसा जा रहा है।राज्य सरकार किसी अपराधी को छोड़ने वाली नहीं है,सबको एक-एक कर ठिकाने लगाएंगे।सभी प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाते हुए बहन-बेटियों को हर संभव सुरक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बहनों से राखियां भी बंधवाईं।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है।रक्षाबंधन से पहले बहनों को लाड़ली बहना योजना की मासिक किश्त सहित 250 रुपए का शगुन अलग से भेजा गया है।
बहनों के हाथ में यश होता है, लक्ष्मी पूजन भी उन्हीं के माध्यम से होता है।अब दीपावली के बाद भाई-दूज से प्रदेश भर की लाड़ली बहनों को हर महीने 1500 रुपए की सौगात मिलेगी।




