
छात्रावास में हुआ नशे पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
बड़वाह(राहुल अग्रवाल)–1/8/25
शासकीय सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास बड़वाह में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुश्री श्वेता गोयल एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट वंदना मालवीय उपस्थित रही ।न्यायाधीश गोयल द्वारा छात्रों को सोशल मीडिया की सतर्कता और सही उपयोग करने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की ।छात्रों को बताया गया कि सोशल मीडिया पर अनाधिकृत साइट नहीं देखना चाहिए ।यह उम्र मोबाइल चलाने की नहीं बल्कि अपना करियर बनाने की है।आप एक लक्ष्य लेकर चले। आपको आगे बढना है कुछ बनना है। विद्यार्थी जीवन में अनुशासन बनाकर रखना चाहिए। न्यायिक मजिस्ट्रेट वंदना मालवीय ने बालकों को धूम्रपान नशे से दूर रहने की सलाह दी। नशे की बुरी आदत आपका जीवन बिगाड़ सकती है जो बुरी संगति वाले मित्र हैं ,उनसे दूरी बनाकर रहे ।आप छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने के लिए आए हैं ।पढ़ाई पर ध्यान दें और उन्होंने बताया कि नशे संबंधित अपराध में संलिप्त होने पर आगे आप शासकीय नौकरी नहीं कर सकते,शासकीय नौकरी मिलना मुश्किल है ।आप नशे से दूर रहे।नशे संबंधित अपराधो की जानकारी दी। समय का सदुपयोग करें, समय पर उठे अपनी दिनचर्या सही बनाकर चल लें ।पढ़ाई मन लगाकर करें। पैरालीगल वालंटियर दीपमाला शर्मा ने बाल यौन शोषण के बारे में बताया ।उन्होंने बताया की बालिकाएं ही नहीं बल्कि बालक भी यौन शोषण से प्रताड़ित होते हैं ।इसलिए किसी अनजान व्यक्ति पर विश्वास ना करें। स्वयं सतर्क व जागरूक रहे और यदि आपके साथ गलत व्यवहार होता है तो चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 तथा विधिक सेवा प्राधिकरण का हेल्पलाइन नंबर 15100 पर कॉल करें। शिविर में पैरालीगल वालंटियर दीपमाला शर्मा ,अंजली कर्मा, प्राची सोनी ,छात्रावास अधीक्षक रमेश साल्वे, नजीर प्रदीप पाराशर उपस्थित रहे।