
अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की प्रदेशस्तरीय बैठक संपन्न
अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने पदाधिकारियों से की चर्चा
भोपाल(राहुल अग्रवाल)–20/7/25
अंतरराष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन की भोपाल में आयोजित प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के मुख्य अतिथि में प्रांत अध्यक्ष गोविंद गोयल के निर्देशन में हुई।प्रदेश अध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बाहर से आए हुए सभी पदाधिकारी का स्वागत किया। बैठक में मूल रूप से संगठन की मजबूती समाज को मजबूत बनाने, समाज की एकता, समाज में व्याप्त विषमताओं एवं बेरोजगारी दूर करने के लिए चर्चा हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने सर्व वर्जित विचारों से समाज बंधुओ में ऊर्जा का संचार किया।उन्होंने कहा कि अभी तक व्यस्त समाज के लोग सरकार को पैसा खूब देते थे दान करते थे लेकिन अब हम सरकार का खजाना भर चुका है। अब हम सरकार का खजाना समाज के रक्त से भरना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने रक्तदान की महत्वता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में रक्तदान की डेट अब 30 जुलाई तक कर दी गई है।सभी को चाहिए की अनिवार्य रूप से सभी संगठनों का सहयोग लेकर हर जिले में तहसील में रक्तदान शिविर लगे।अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक सदस्यों में नितिन अग्रवाल,कुलदीप धारिया,वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष अजय अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष पोरवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल दास गंगराड़े,विकास बोदरिया,मुकेश जैन प्रदेश उपाध्यक्ष, बृजमोहन गुप्ता प्रदेश कार्यालय मंत्री, रामगोपाल गुप्ता,ओपी गुप्ता,संगीता पलोट, हेमलता कोठारी,रश्मि अग्रवाल,मंजरी जैन,समता अग्रवाल, डॉक्टर राहुल,धर्मेंद्र विजयवर्गीय के साथ-साथ अनेक समाज बंधु ने सम्मिलित होकर अपने विचार रखें एवं सभी ने संकल्प लिया कि समाज को नई ऊर्जा एवं विकास प्रदान करेंगे।