
बूथ लेवल अधिकारियों का गहन पुनरीक्षण प्रशिक्षण संपन्न
बड़वाह(राहुल अग्रवाल):9/7/25
स्थानीय सेंट मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल में मतदान क्रमांक 126 से लेकर 256 तक के बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण अनुविभागीय अधिकारी सत्यनारायण दर्रो एवं तहसीलदार शिवराम कनासे की उपस्थिति में संपन्न हुआ।निर्वाचन कार्य के जिला मास्टर ट्रेनर डॉ.परेश विजयवर्गीय,विनय पाटिल ,राजेंद्र पंडित,सतविंदर सिंह भाटिया,राजेश अटूदे, सावन राठौर ने तीन कक्षों में संचालित प्रशिक्षण संपन्न कराया।विगत दिवस की भांति आज भी सैद्धांतिक जानकारी देने के पश्चात कक्ष में उपस्थित BLO से घर – घर जाकर किए जाने वाले सर्वे में आने वाली समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए रोल प्ले कराया गया,जिसमें BLO ने ही परिवार के काल्पनिक सदस्य बनकर तथा परिवार के मुखिया का रोल निभाते हुए अलग अलग प्रकार की दिक्कतों को दूर करने के समाधान भी BLO ने बताये तथा शेष समस्याओं का हल भी मास्टर ट्रेनर द्वारा बताए गये ।प्रशिक्षणार्थियों ने प्रातः 11 बजे से 4- 30 तक प्रशिक्षण प्राप्त किया इस दौरान निर्वाचन शाखा ने सभी के लंच की बढ़िया व्यवस्था की करवाई ।
प्रशिक्षण में निर्वाचन शाखा प्रभारी कमलेश केशरे , हेमंत हिरवे ,चेतन शर्मा, अंकित कानूनगो , गोलू बिरला , रंजीत यादव, साहिल कुरेशी , मुनीष चतुर्वेदी,अनिल सोलंकी, दीपक भालसे, अंतिम करोल, रमेश केवट आदि सभी का इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में सराहनीय सहयोग रहा ।