ये किसी तबादला नीति ? मुख्यमंत्री से बढ़कर हुए शिक्षा मंत्री
बीमारी से ग्रस्त शिक्षक की मुख्यमंत्री ने की तबादले की अनुशंसा,फिर भी शिक्षा मंत्री ने 50 किमी दूर दूसरे जिले में कर दिया तबादला

ये किसी तबादला नीति ? मुख्यमंत्री से बढ़कर हुए शिक्षा मंत्री
बीमारी से ग्रस्त शिक्षक की मुख्यमंत्री ने की तबादले की अनुशंसा,फिर भी शिक्षा मंत्री ने 50 किमी दूर दूसरे जिले में कर दिया तबादला
जिन शिक्षकों की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष,महामंत्री ने की अनुशंसा उनको शिक्षा मंत्री ने किया दरकिनार
ऑनलाइन प्रक्रिया का नहीं हुआ पालन,विभाग ने दिखाई मनमर्जी ,शिक्षक हो रहे परेशान
भोपाल(राहुल अग्रवाल)–08/6/2025
हाल ही सात जून 2025 की रात्रि की 11 बजे मध्यप्रदेश के शिक्षा विभाग ने तबादले की लिस्ट जारी की। वैसे ही शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त हो गया और सोशल मीडिया पर प्रदेश में बड़े प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है।बताया जा रहा है कि भाजपा संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं के परिजनों ने जब प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, महामंत्री भगवान दास सबनानी और जिला अध्यक्ष तथा प्रभारी मंत्री की अनुशंसा से शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को पत्र और सूची महामंत्री के द्वारा दी गई उसमें एक की भी अनुशंसा के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म में भरी गई जानकारी और चाहे गए स्कूल नहीं दिए गए।जिस को लेकर शिक्षकों में रोष व्याप्त है, साथ ही जिले में जिस शिक्षक ने एक जिले से दूसरे जिले में गंभीर बीमारी के चलते संगठन और मुख्यमंत्री से अनुशंसा पत्र के माध्यम से शिक्षा मंत्री को दिया उनका तबादला 50 किलोमीटर दूर जंगल के एक गांव में कर दिया, जहां जाने के लिए बस का साधन ही नहीं है।इस गंभीर समस्या और संगठन के पत्रों को दरकिनार कर विभाग ने मनमर्जी की और तानाशाही रवैया अपनाया यह ठीक नहीं है। उदाहरण के तौर पर अशोक नगर से गुना तबादला के लिए सहायक शिक्षक डी के दुबे ने जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी,प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला,अध्यक्ष वीडी शर्मा,महामंत्री भगवानदास सबनानी ने अनुशंसा पत्र के साथ शिक्षा मंत्री को लिस्ट भेजी, उस का कोई पालन न करते हुए, उल्टा शिक्षकों को सबक सिखाने का काम किया ,जिससे संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं और कर्मचारी शिक्षक संघ में रोष है।अब संशोधन के लिए मंत्री जी के बंगले पर भीड़ बढ़ने लगी और स्टाफ भी नदारत, कोई जवाब देने को तैयार नहीं। सूत्रों के अनुसार कही न कही तबादलों में भ्रष्टाचार की बू आ रही हैं।