राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने 70 लाख रुपए के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने 70 लाख रुपए के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन
भोपाल(राहुल अग्रवाल)–23/6/2025
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने गोविंदपुरा क्षेत्र की बस्तियों में 70 लाख रुपए लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भूमिपूजन के दौरान भगवान गणेश को साक्षी मानकर कार्य करने से हर कार्य सफल होता है। भारतीय संस्कृति में कहा जाता है की विधि_विधान से पूजा करने से कार्य में कोई बाधा नहीं आती। हम सिर्फ जनता के सेवक हैं, जनप्रतिनिधि एक जनसेवक होता है और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना ही हमारा लक्ष्य है। राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि जनता का साथ और विकास का संकल्प – यही मेरी प्रतिबद्धता है।
रजत विहार में क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में 5 लाख रुपए की लागत से पेविंग ब्लॉक निर्माण कार्य और 7 लाख रुपए की लागत से सी.सी. सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर विकास कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह केवल ईंट-पत्थरों की नींव नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और सहयोग से जुड़ा वह मार्ग है, जो क्षेत्र को समृद्धि की ओर ले जाएगा। उन्होंने इसके साथ ही, राष्ट्र के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को उनके बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी का जीवन राष्ट्रसेवा की अमर प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि बाबा भोलेनाथ के दर्शन एवं पूजन उपरांत रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में पेवर ब्लॉक कार्य का निर्माण लगभग 4 लाख रुपए की लागत से कराया जाएगा। यह विकास कार्य क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि वार्ड 54 के दुर्गा नगर मंदिर परिसर में 5 लाख रुपए की लागत से पेवर ब्लॉक और मंदिर की छत डलने के निर्माण कार्य का भूमिपूजन क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। यह कार्य श्रद्धालुओं की सुविधा एवं परिसर के सौंदर्यीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वार्ड 54 के स्टर्लिंग केसेल्स में 3 लाख रुपए की लागत से पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। सुगम आवागमन और स्वच्छ परिवेश की दिशा में यह कार्य वार्डवासियों के जीवन को और सहज बनाएगा। कुंजन नगर में नाली निर्माण कार्य एवं पार्क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया, जिसकी लागत 22 लाख रुपए है। बागसेवनिया में कबीरपंथी समाज भवन उन्नयन कार्य, पार्क निर्माण एवं सड़क निर्माण के कार्यों का भूमिपूजन किया। इसकी लागत 24 लाख रुपए है। इस दौरान पार्षद जितेन्द्र शुक्ला,श्रीमती शीला पाटीदार, श्रीमती अर्चना परमार, श्रीमती मोनिका ठाकुर, प्रताप वारे, रामबाबू पाटीदार, धर्मेंद्र पाटीदार, प्रदीप पाठक,अनिल मालवीय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।