क्राइमदेश
Trending

सोनम ने ही रची थी प्रेमी के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश 

इंदौर पुलिस ने किया खुलासा,4 आरोपी गिरफ्तार

 

 

सोनम ने ही रची थी प्रेमी के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश 

इंदौर पुलिस ने किया खुलासा,4 आरोपी गिरफ्तार

भोपाल(राहुल अग्रवाल)– 09/6/2025

मेघालय हनीमून मनाने गए राजा,सोनम रघुवंशी के केस में खौफनाक सच सामने आया।सोनम ने ही कराई थी पति राजा की हत्या, पुलिस ने सोनम को यूपी के गाजीपुर से किया गिरफ्तार कर लिया है,साथ ही हत्या में शामिल 4 हमलावरों को भी पकड़ा है। सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जाकर सरेंडर किया है। सोनम ने जिस ढाबे पर गई थी, वहां के मालिक से उसने फोन मांगकर अपने घर में गाजीपुर में होने की सूचना दी। हैरानी वाली बात तो यह है कि रात के एक बजे सोनम रघुवंशी इस ढाबे पर अकेले ही पहुंची। उसके साथ और कोई नहीं था।बता दें कि मेघालय पुलिस ने घटना में शामिल तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है, जो मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। इस सनसनीखेज वारदात की पुष्टि खुद मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से की है।मेघालय डीजीपी ने बताया पत्नी सोनम रघुवंशी हत्याकांड में शामिल है।उसने ही राजा के मर्डर के लिए सुपारी दी थी। मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।जो मध्यप्रदेश के है।सोनम की गिरफ्तारी के बाद इंदौर क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने किया खुलासा।23 मई से लापता थे राजा और सोनम रघुवंशी।2 जून को शिलांग के ओसरा हिल्स की खाई से मिला था राजा रघुवंशी का शव,जिसके बाद से लापता सोनम रघुवंशी की चल रही थी तलाश।सोनम रघुवंशी यूपी के गाजीपुर में देर रात 2 बजे मिली।इस दौरान डीजीपी मध्य प्रदेश मेघालय डीजीपी के संपर्क में थे। सोनम रघुवंशी के भाई के पास पहुंचा था सोनम का फोन।

कल रात में सोनम रघुवंशी की पुलिस को मिली थी सूचना

गाजीपुर नंदबाग पुलिस ने सोनम को हिरासत में लिया।मेघालय पुलिस ने इंदौर पुलिस के साथ चलाया था ज्वाइंट ऑपरेशन इंदौर में।इंदौर से तीन आरोपियों विशाल चौहान, राज कुशवाहा, आकाश राजपूत को लिया हिरासत में और आनन्द को बीना से लिया हिरासत में।36 घंटे इंदौर में चला था शिलांग और इंदौर पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन।मेघालय के सोहरा थाने में हुआ है राजा रघुवंशी की हत्या का मामला दर्ज।यूपी के गाजीपुर पहुंच रही है मेघालय की शिलांग पुलिस।शिलांग पुलिस करेगी हिरासत में आए लोगों से पूछताछ।शिलांग पुलिस ने इंदौर पुलिस से किया था संपर्क जिसके आधार पर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया था।वही इस मामले में रघुवंशी समाज के प्रदेश सदस्य संदीप रघुवंशी ने बताया कि इस मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!