सांसद आलोक शर्मा बड़ा तालाब बचाने करेंगे पदयात्रा
तालाब को प्रदूषण और अतिक्रमण से दिलाएंगे मुक्ति

सांसद आलोक शर्मा बड़ा तालाब बचाने करेंगे पदयात्रा
तालाब को प्रदूषण और अतिक्रमण से दिलाएंगे मुक्ति
महापौर, ननि अध्यक्ष और भोपाल की जनता देगी साथ,विधायक सबनानी ने दिलाई शपथ
भोपाल–6/6/2025
भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर वन विहार रोड स्थित जीवन वाटिका पार्क में कार्यक्रम आयोजित कर राजनीतिक, सामाजिक और प्रबुद्धजनों के साथ पौधे रोपे। इस अवसर पर सांसद शर्मा ने बड़ा तालाब को प्रदूषण और अतिक्रमण से मुक्त कर, इसे संरक्षित करने की मुहिम छेड़ दी। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही बड़े तालाब की 57 किलोमीटर की परिक्रमा करने वाले हैं। उन्होंने बड़ा तालाब की परिक्रमा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि तालाब की सीमाओं पर से अतिक्रमण और प्रदूषण हटना चाहिए। राजा भोज के समय तालाब की स्थिति क्या थी और वर्तमान में क्या है। 365 जल स्रोतों का पता लगाएंगे। इसकी गहराई, लंबाई और सीमाएं क्या थी इसका अध्ययन करेंगे। सांसद शर्मा ने कहा कि सेप्ट की रिपोर्ट और टीएनएसपी के मास्टर प्लान का भी अध्ययन करेंगे। राजस्व रिकार्ड और केपीएमजी की रिपोर्ट का भी अध्ययन कर रहे हैं। बड़े तालाब का मूल स्वरूप जनता के सामने आना चाहिए। तालाब को साफ स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त कर इसे संरक्षित करने पदयात्रा करेंगे। सांसद शर्मा ने स्लोगन दिया हरियाली फैलाएं, प्रदूषण मिटाएं। हम सब मिल, भोजताल बचाएं। जब सांसद शर्मा ने उपस्थित नागरिकों से पूछा कि क्या आप हमारा साथ देंगे? तो सभी ने दोनों हाथ उठाकर, तालियां बजाकर सांसद शर्मा को बताया कि बड़ा तालाब बचाने वे उनके साथ पैदल चलेंगे। कार्यक्रम के दौरान दक्षिण पश्चिम के विधायक भगवान दास सबनानी ने उपस्थित जनसमूह को तालाब बचाने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, महापौर मालती राय और नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने भी अपने विचार रखे और सांसद शर्मा के बड़ा तालाब बचाने की मुहिम में लक्ष्य प्राप्ति तक साथ देने की बात कही।
गाद निकालने करेंगे अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग
सांसद शर्मा ने कहा कि आज बड़ा तालाब में बड़े स्तर पर गाद आ गई है इसको भी निकालने के लिए जापान और जर्मनी में उपयोग की जाने वाली अत्याधुनिक मशीनों का उपयोग करेंगे। इसका वे अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बड़ा तालाब शहर की जीवन रेखा है। इसका ऐतिहासिक और सामाजिक महत्व बना रहे इसके लिए उनकी इस पदयात्रा में भोपाल के सभी जनप्रतिनिधि और शहर की जनता उनका साथ देने तैयार है।
हटेंगे अवैध फार्म हाउस और निर्माण
सांसद शर्मा ने कहा कि बड़ा तालाब का नए सिरे से सीमांकन कराएंगे। जो भी अवैध फार्म हाउस और निर्माण इसकी जद में होंगे उनपर कानूनी कार्रवाई कराएंगे। सांसद शर्मा ने कहा कि कोई कितना ही बड़ा माफिया क्यों न हो, बड़े तालाब की सीमा पर अतिक्रमण नहीं होने देंगे। प्रदूषण नहीं होने देंगे। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, महापौर मालती राय, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, जिलाध्यक्ष रविन्द्र यति, पूर्व महापौर सुनील सूद, रिटायर्ड आईएएस डीपी तिवारी, रिटायर्ड संभागायुक्त कवींद्र कियावत, चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष तेजकुल पाली, क्रेडाई के अध्यक्ष मनोज मीक, नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अनूप हजेला, आरती अनेजा, राकेश कुकरेजा, सत्यार्थ प्रकाश अग्रवाल, डॉ रीनू यादव, सुनील जैन 501, गिरीश शर्मा, अंशुल तिवारी, महेश मकवाना, अवनी शर्मा सरोज आसेरी, विनीता सोनी सहित बड़ी संख्या में प्रकृति प्रेमी समाज सेवी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।