
राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा,पत्नी सोनम ही निकली कातिल
सोनम ने ही साजिश रच कराई राजा रघुवंशी की हत्या, बेवफा पत्नी गिरफ्तार
भोपाल–गाजीपुर(राहुल अग्रवाल)–09/6/2025
मेघालय हनीमून मनाने गए राजा,सोनम रघुवंशी के केस में खौफनाक सच सामने आया।सोनम ने ही कराई थी पति राजा की हत्या, पुलिस ने सोनम को यूपी के गाजीपुर से किया गिरफ्तार कर लिया है,साथ ही हत्या में शामिल 3 हमलावरों को भी पकड़ा है।मेघालय में हनीमून पर गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बता दें कि उनकी हत्या की साजिश खुद उनकी पत्नी सोनम ने रची थी। सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जाकर सरेंडर किया है। सोनम ने जिस ढाबे पर गई थी, वहां के मालिक से उसने फोन मांगकर अपने घर में गाजीपुर में होने की सूचना दी। हैरानी वाली बात तो यह है कि रात के एक बजे सोनम रघुवंशी इस ढाबे पर अकेले ही पहुंची। उसके साथ और कोई नहीं था।बता दें कि मेघालय पुलिस ने घटना में शामिल तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है, जो मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। इस सनसनीखेज वारदात की पुष्टि खुद मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से की है।
पत्नी सोनम ने राजा के मर्डर के लिए दी थी सुपारी
मेघालय डीजीपी ने बताया पत्नी सोनम रघुवंशी हत्याकांड में शामिल है।उसने ही राजा के मर्डर के लिए सुपारी दी थी। मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।जो मध्यप्रदेश के है।इससे पहले मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने ट्वीट किया था कि राजा हत्या मामले में 7 दिन के अंदर मेघालय पुलिस ने 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया है और एक महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है।