
राज कुशवाहा ही निकला ”संजय वर्मा”… सोनम बन गई थी ”बिट्टू”!
भोपाल(राहुल अग्रवाल)–18/6/2025
अब तक जिस संजय वर्मा नाम को इस हत्याकांड से जोड़ा जा रहा था उसका खुलासा अब हो चुका है… पुलिस के पास जो सीडीआर है उससे यह खुलासा हुआ कि संजय वर्मा और कोई नहीं, बल्कि राज कुशवाहा ही है… उसने पहचान छुपाने के लिए इस फर्जी नाम का इस्तेमाल किया, क्योंकि सोनम की सगाई हो चुकी थी… उक्त नम्बर से बातचीत भी सोनम की सगाई और शादी के बीच हुई… किसी को शक ना हो इसलिए ट्रू कॉलर पर राजा ने जहां अपना नाम संजय वर्मा लिखा तो सोनम के नम्बर पर नाम ”बिट्टू” प्रदर्शित हुआ… यह भी जानकारी सामने आई कि सगाई के बाद राजा और सोनम के इन नम्बरों की टॉवर डिटेल सोनम के घर के पास राजाबाग टॉवर, शीतल नगर स्थित सोनम के पिता के ऑफिस के आसपास की आई… वहीं शिलांग पुलिस के पास इन नम्बरों की डिटेल तब ही पहुंच गई थी जब राजा का शव मिला था और उसी के आधार पर राज कुशवाहा पर शक गहराया..!