
इंदौर में शिलांग पुलिस… सोनम के फ्लैट को तलाशा
इंदौर(राहुल अग्रवाल)–17/6/2025
इन दिनों शिलांग पुलिस अपने शहर/राज्य के साथ यूपी के गाजीपुर से लेकर इंदौर तक राजा हत्याकांड से जुड़े सबूतों को इकट्ठा करने में जुटी है। इसी कड़ी में वह आज देवास नाका क्षेत्र के उस फ्लैट में पहुंची जहां सोनम 10 दिन से ज्यादा रही थी।खबर है कि टीम को यहां की तलाशी में ज्यादा कुछ तो नहीं मिला, लेकिन आरोपियों ने पूछताछ के दौरान जो जानकारी दी उसकी कड़ी जोड़ने के लिए शिलांग पुलिस को यहां आना पड़ा। वहीं राजा और सोनम के घर भी शिलांग पुलिस के पहुंचने की खबर है और सोनम के भाई गोविंद से भी पूछताछ होगी। देवास नाका स्थित फ्लैट में पुलिस को कुछ कपड़े व बर्तन ही मिले, जबकि उसे गहने, मोबाइल आदि की तलाश जारी है।