
5 साल में 785 पत्नियों ने खुद मिटाया अपनी मांग का सिंदूर
उठने लगी पुरुष सुरक्षा कानून बनाने की मांग
नई दिल्ली–14/6/2025
“इश्क और जंग में सब जायज है”… वैसे तो यह एक कहावत है, जिसका अर्थ है कि प्यार और युद्ध में लोग अक्सर अपने लक्ष्यों को पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं।भले ही उसके लिए उन्हें समाज या परिवार के गुस्से का सामना तक क्यों न करना पड़े… कोई भी व्यक्ति अपने प्यार को पाने के लिए झूठ बोल सकता है, छल कर सकता है या किसी अन्य व्यक्ति को चोट पहुंचा सकता है… पिछले कुछ सालों से यही देखने को मिल रहा है और इसका शिकार वो दूल्हे (पति) हो रहे हैं, जो बड़े अरमानों से अपनी दुल्हन (पत्नियों) को उसके घर से विदा कर अपने घर लाते हैं. फिर कुछ समय बाद वो अपने ही घर में नीले ड्रम में पैक मिलते हैं या फिर हनीमून ट्रिप पर पहाड़ों पर मार दिए जाते हैं…
मेरठ की मुस्कान हो या इंदौर की सोनम हो… सभी का अपने पतियों की हत्या करने के पीछे का सिर्फ एक कारण, वो था ‘Love’… किसी का शादी से पहले अफेयर चल रहा था तो किसी का शादी के बाद अफेयर शुरू हो गया।इनके इश्क खामियाजा उन बेगुनाह पतियों को उठाना पड़ा, जो इनके पुराने इश्क से अंजान थे।हाल ही में इंदौर का राजा रघुवंशी मर्डर केस काफी सुर्खियों में रहा। राजा की पत्नी सोनम उसे हनीमून ट्रिप पर ले गई,वहां राजा की हत्या करवा दी।सोनम के मंसूबे को उसके आशिक राज ने अंजाम तक पहुंचाया। कुछ इसी तरह की कहानी मेरठ के सौरभ राजपूत की थी। सौरभ को उसकी पत्नी मुस्कान और उसके आशिक साहिल ने पहले बरेहमी से मारा, फिर नीले ड्रम में सीमेंट से पैक कर दिया।
ये तो केवल दो ही मामले हैं, जो काफी सुर्खियों में रहे। ऐसे अनगिनत मामले हैं, जहां पत्नियों के ‘Love’ के चक्कर में पति अपनी जान गंवा बैठे. क्राइम डेटा और रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में देश के पांच राज्यों में कुल 785 पतियों की हत्या के मामले सामने आए हैं. इन राज्यों में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और महाराष्ट्र शामिल हैं. इस आंकड़े ने कई सवाल उठाए हैं. खासकर यह कि आखिर क्यों महिलाएं अपने पतियों की हत्या करने के कदम तक पहुंच रही हैं।इन मामलों में से कुछ बेहद जघन्य घटनाएं रही हैं, जिनमें पत्नियों ने अपने पतियों की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम तक पहुंचाया भी।
2022 में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की एक रिपोर्ट आई थी।उस रिपोर्ट के अनुसार, भारत में होने वाली हत्याओं में प्रेम-संबंध तीसार सबसे बड़ा कारण है. एक रिसर्च में पता चला है कि भारत में हर साल लगभग 275 पति अपनी पत्नियों द्वारा मारे जाते हैं. ब्रिटिश मेडिकल जर्नल ‘द लैंसेट’ में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में महिलाओं से जुड़ीं 60% हत्याएं उनके वर्तमान या पूर्व साथी द्वारा की जाती हैं और इसका शिकार उनके पति होते हैं. देश में 10 में से एक हत्या प्रेमी, पति या पत्नी द्वारा की जाती है. 2010 से 2014 तक प्रेम संबंधों और रिश्तों से जुड़ी हत्याओं का अनुपात 7% और 8% के बीच था। इसके विपरीत 2015 से 2022 तक यह प्रतिशत बढ़कर 10% और 11% के बीच हो गया। मतलब ये आंकड़ा एक प्रकार से बढ़ता ही गया, घटा नहीं।
इन 5 राज्यों के आंकड़े जानें, जहां पति बने पत्नियों के खूनी खेल का शिकार
- उत्तर प्रदेश-
यूपी एक ऐसा राज्य है, जहां शादी के बाद अफेयर के चलते सबसे ज्यादा पत्नियों ने अपने पति की हत्या करवाई है या फि खुद की है. अगर पांच साल के आंकड़ों पर गौर करें तो 275 पतियों की हत्या हुई है.
बिहार-
दूसरे नंबर पर बिहार है, जहां पतियों की हत्या पत्नियों द्वारा की गई है। बिहार की बीवियां भी अब खूंखार बन गई हैं।पांच साल में बिहार में 186 पतियों की हत्या हुई है।
राजस्थान-
राजस्थान में भी पत्नियों के बेवफाई में खेले गए खूनी खेल के मामले कम नहीं हैं।यहां की पत्नियों ने बीते 5 सालों में 138 पतियों की हत्या करवाई है।यहां के ग्रामीण इलाकों में ये घटनाएं सबसे ज्यादा रहीं हैं।
महाराष्ट्र-
चौथे नंबर पर महाराष्ट्र है।महाराष्ट्र में बीते पांच साल के दौरान ऐसे 100 मामले सामने आए हैं, जब पत्नियों ने अपने पतियों की हत्या करवाई है या खुद कर दी है।
मध्य प्रदेश-
इस लिस्ट में 5वें नंबर पर मध्य प्रदेश का नंबर है। इंदौर का राजा रघुवंशी मर्डर केस काफी सुर्खियों में रहा।एमपी में बीते 5 सालों ऐसे 87 मामले सामने आए हैं, जहां पत्नियों ने अपने पतियों की हत्या करवा दी।
पतियों के 3 प्रमुख हत्याकांड, जिसने देश को दहला दिया
1- राजा रघुवंशी मर्डर केस:
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या काफी सुर्खियों में रही।बीते 11 मई 2025 को राजा रघुवंशी की शादी सोनम रघुवंशी से हुई थी। शादी के 9 दिन बाद 20 मई को दोनो हनीमून के लिए शिलांग गए शिलांग में सोनम ने ही 23 मई को सोनम ने राजा की हत्या करवा दी। हत्या के 17 दिन बाद सोनम यूपी के गाजीपुर जिले में मिली, जिसके बाद खुलासा हुआ कि सोनम ने अपने प्रेमी राज को पाने के लिए ये सब किया यही नहीं इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड भी उसका प्रेमी राज ही था। राज ने अपने तीन दोस्तों विशाल उर्फ विक्की ठाकुर, आकाश राजपूत और आनंद की मदद से राजा का मर्डर कराया। फिलहाल तीनों शिलांग पुलिस की कस्टडी में हैं।
सौरभ राजपूत हत्याकांड:
मेरठ का सौरभ राजपूत हत्याकांड कौन भूल सकता है। जिस भयावह तरीके से सौरभ को मारा गया था, उसे सुनकर लोगों की रूह कांप गई थी। 3 मार्च 2025 को सौरभ राजपूत की उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या कर दी थी।पत्नी मुस्कान और साहिल में प्रेम-संबंध था।दोनों ने मिलकर सौरभ के शव को कई टुकड़ों में काट दिया था। सिर और दोनों हाथ साहिल अपने साथ ले गया था,बाकी के शरीर के टुकड़ों को एक नीले ड्रम में भरकर उसमें सीमेंट का घोल डाल दिया था। सौरभ की मासूम बेटी ने ही पुलिस को इशारे में बताया कि पापा इस नीले ड्रम में पैक हैं, तभी पुलिस को बॉडी मिल पाई। फिलहाल दोनों आरोपी जेल में बंद हैं।
भिवानी प्रवीण हत्याकांड:
हरियाणा के भिवानी जिले का प्रवीण भी अपनी पत्नी के अवैध संबंधों की भेंट चढ़ गया था।प्रवीण की पत्नी रवीना इंस्टाग्राम और यूट्यूब के लिए रील्स बनाती थी।इंस्टा पर 30 हजार तो यूट्यूब पर 5 हजार फॉलोवर्स थे। रील्स बनाने-बनाते रवीना का सुरेश नाम के युवक से अफेयर हो गया।दोनों में नजदीकियां बढ़ीं तो पति ने विरोध किया।फिर क्या था, पति को रास्ते से हटाने के लिए रवीना ने प्रेमी सुरेश के साथ मिलकर चुन्नी से प्रवीण का गला घोंट दिया और लाश को नहर में फेंक दिया
उठने लगी पुरुष सुरक्षा कानून बनाने की मांग
पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या के मामले बढ़ने पर एक ओर जहां पूरे देश में सामाजिक स्तर पर रोष दिखाई दे रहा है तो वहीं अब पुरुषों द्वारा पुरुष सुरक्षा कानून बनाने की मांग उठने लगी है।